कुछ दिन और रुक जाती बिटिया
कुछ दिन तो और रुक जाती बिटिया अभी तो जी भरा नहीं है । तू गई तो मानो सब खो गया तुमसा तो सोना भी खरा नहीं है । तेरे कमरे की अलमारी हमसे पूछेगी बिटिया वो कहाँ गई जो बड़े जतन से अपने कपड़े सहेज कर यहाँ रखती थी आजकल दिखाई नहीं पड़ती तो क्या जवाब देंगे तुम ही बताती जाना तुम्हारे कमरे का वो आईना उदास होकर पूछेगा कहाँ है वो जो घंटों घंटों मेरे सामने सजती संवरती थी तो क्या जवाब देंगे हम तुम ही बताती जाना गुड़िया डाइनिंग टेबल से लगी तेरी वो चेयर क्या अब हमेशा खाली रहेगी वो कुछ पूछेगी तो क्या कहेंगे हम तुम ही बताती जाना लाडो अब आइस क्रीम खाकर बीमार पड़ोगी तो कौन डाँटेगा तुम्ही बताती जाना अब bday पर रात 12 बजे केक कौन काटेगा तुम्ही बताती जाना बिटिया अब किससे करूँ वो पिलो फाइटिंग कौन दिखाएगा मम्मी को मेरी गन्दी सी हैंडराइटिंग दीदी अब टीवी का रिमोट किससे छिपाऊँगा छुप कर तेरे हिस्से की चोकलेट कैसे खाऊंगा बताओ तुम ही यूँ झटके में सुना कर जाता है क्या घर का आँगन कोई यूँ अचानक चिड़िया की तरह छोड़कर घोंसला उड़ जाता है कोई इस घर की एक एक ईंट