छंद
कुछ लोग तो खंजर की सी दुकान होते हैं
कभी तो वो ज़हर मिले पकवान होते हैं ।
कितना भी सजा लो ये तो अपने नहीं होते
कुछ दोस्त ज्यों किराए के मकान होते हैं ।
लिपटा हुआ मखमल में वो आरा ही रहेगा
अपनों के झुंड में भी वो न्यारा ही रहेगा ।
भर भर के शहद इनमें तुम चाहे लाख उडेलो
सागर का पानी खारा था खारा ही रहेगा ।
Comments
Post a Comment
Pls read and share your views on
manojnaayaab@gmail.com