बाढ़

हे ईश्वर ।
 काश के तुमने 
 दिए होते जल को नेत्र
 तो देख पाता 
 उसके तीव्र वेग में
 समाए हुए खेत,
 गहने गिरवी रख कर
 बनाया गया 
 कच्चा मकान,
 पसीने से सिंचित
खड़ी फसल 
एक जर्जर सा स्कूल
बूढ़े बाबा की चाय की टपरी
कच्ची बस्तियां
शहीद की विधवा 
की सिलाई की दुकान
बूढ़ी दादी का 
सब्जी का ठेला
24 गांव के लिए 
एक मात्र अस्पताल
मूक मवेशी
अब्दुल मोची 
राम शरण नाई की 
तख्तियां जोड़ जाड़ कर
बनाई हुई दुकान
 काश जल को 
 दिए होते नेत्र
 तो शायद रास्ता 
 बदल लेता वो
 और लोग भूखों मरने 
 से बच जाते

Comments

Popular posts from this blog

हां हिन्दू हूँ

13 का पहाड़ा

यहाँ थूकना मना है yahan thukna mana hai