पीछे हटता दुश्मन
अच्छा लगता है जब दुश्मन सेना
अपने बंकर खुद ही तोड़ रही है ।
सुन दहाड़ हिंदुस्तानी शेरों की
गीदड़ सी फौजें सरहद छोड़ रही है ।
बर्फ ढकी चोटियां लगती है जैसे
धरती मां उजला आँचल ओढ़ रही है ।
कौन लाएगा दुश्मन का शीश पहले
भारत के शेरों में बस यही होड़ रही है ।
आज जलेंगे सरहद पर घी के दीपक
ये देख के आंधी भी रास्ता मोड़ रही है ।
उधर बिछा दी अपनी लाश को धरती पर
बाट जोहती मां उंगली पे दिन जोड़ रही है ।
फौज से जब बाबूजी आएंगे छुट्टी पर
नई स्वेटर को बिटिया पैसा जोड़ रही है ।
मनोज "नायाब"
9859913535
कवि-लेखक
Comments
Post a Comment
Pls read and share your views on
manojnaayaab@gmail.com