रात रात भर जले
रात रात भरे जले वो देहरी पर
तब रोशन तुम्हारी दीवाली हुई ।
दियों से पूछो जल जल कर
कैसे उनकी रूह काली हुई ।
धूप निकली तो भूल गए हुज़ूर
चरागों के साथ कैसी बेखयाली हुई ।
इश्क की फसल कटी तो जला दिए खत
इश्क़ न हुआ खेतों की पराली हुई ।
सांझ के सिंदूरी सूरज को निचोड़ा था
तब तुम्हारे होठों की ये लाली हुई ।
Comments
Post a Comment
Pls read and share your views on
manojnaayaab@gmail.com