बहुत साल पहले
बहुत साल पहले हम ऐसा किया करते थे ।
जब पापा के आने का वक्त होता
तो झट से पढ़ने बैठ जाया करते थे ।
लोहे की पतली पिन खोंसकर
मिट्टी के तेल वाला स्टोव जलाया करते थे ।
मेले में जब भी जाते तो
मोहम्मद रफी और लता के गीतों की
किताब लाया करते थे ।
बत्ती गुल होने पर
घर की देहरी पर बैठ जाया करते थे ।
और पूरा मोहल्ले से बतियाया करते थे ।
सुनी हुई फ़िल्म की स्टोरी
फिर दूसरे दोस्तों को सुनाया करते थे ।
लाइट जाने पर
वो डोरी वाली चिमनी जलाया करते थे
वो हवाई चप्पल पहन शादी समारोह में भी
चले जाया करते थे ।
पड़ोस से आई मिठाई के लिए बहन भाई
लड़ जाया करते थे ।
1 रु घंटे पर साइकल चलाया करते थे
और 15 मिनिट ज्यादा चलाकर खुश
हो जाया करते थे ।
Vcr पर रात रात भर फिल्में देखने
पड़ोसी के यहां जाया करते थे ।
कुत्ते को रोटी कबूतर को चुग्गा
डालने जाया करते थे ।
रात को रोज़ दादाजी के पैर
दबाया करते थे ।
पड़ोसी के फ्रिज से बर्फ मांग कर लाया करते थे
जेब में एक टेलीफोन की छोटी सी
डायरी साथ लाया करते थे
और उसमें p p नंबर लिखवाया करते थे ।
Comments
Post a Comment
Pls read and share your views on
manojnaayaab@gmail.com