न मिले मंज़िल तो पत्थर के मील बदलकर देखो
हो वक्त बुरा तो कैलेंडर नहीं कील बदलकर देखो ।
कुछ बूंदों में तासीर ही नहीं होती प्यास बुझाने की
ऐसे में सिर्फ पानी नहीं पूरी झील बदलकर देखो ।
ज़िंदगी के रुपहले पर्दे पर खरा उतरना चाहते हो
तो सिर्फ किरदार नहीं पूरी रील बदलकर देखो ।
जो बनना हो मुहब्बत का असली सौदागर तुमको
तो फिर इश्क़ में शर्तें नहीं पूरी डील बदलकर देखो ।
तमाम कोशिशों के बाद भी न आये दिल में उजलापन
तो नायाब कपड़े नहीं एक बार नील बदलकर देखो ।
हो वक्त बुरा तो कैलेंडर नहीं कील बदलकर देखो ।
कुछ बूंदों में तासीर ही नहीं होती प्यास बुझाने की
ऐसे में सिर्फ पानी नहीं पूरी झील बदलकर देखो ।
ज़िंदगी के रुपहले पर्दे पर खरा उतरना चाहते हो
तो सिर्फ किरदार नहीं पूरी रील बदलकर देखो ।
जो बनना हो मुहब्बत का असली सौदागर तुमको
तो फिर इश्क़ में शर्तें नहीं पूरी डील बदलकर देखो ।
तमाम कोशिशों के बाद भी न आये दिल में उजलापन
तो नायाब कपड़े नहीं एक बार नील बदलकर देखो ।
Comments
Post a Comment
Pls read and share your views on
manojnaayaab@gmail.com