ग़ज़ल
निकाल दूं कुछ देर नश्तर कलेजे से
ताकि थोड़ा जिगर को भी आराम दें ।
खोली जो जुल्फे तो कितने बे-रोज़गार हुए
कोई ज़रा इन बादलों को भी काम दें ।
हमने ये सोचकर उठा दिया पर्दा चेहरे से
सोचा इन भंवरों को भी कोई इनाम दें ।
तुम्हारी आमद का हवाला दे कब तक रोकूँ
नायाब कोई तो उनको मेरी मौत का पैगाम दें ।
जब भी जिक्र हो तो अदब से सर झुका ले दुनियां
चलो आओ इश्क को ऐसा अंजाम दें ।
"मनोज नायाब"
ताकि थोड़ा जिगर को भी आराम दें ।
खोली जो जुल्फे तो कितने बे-रोज़गार हुए
कोई ज़रा इन बादलों को भी काम दें ।
हमने ये सोचकर उठा दिया पर्दा चेहरे से
सोचा इन भंवरों को भी कोई इनाम दें ।
तुम्हारी आमद का हवाला दे कब तक रोकूँ
नायाब कोई तो उनको मेरी मौत का पैगाम दें ।
जब भी जिक्र हो तो अदब से सर झुका ले दुनियां
चलो आओ इश्क को ऐसा अंजाम दें ।
"मनोज नायाब"
Comments
Post a Comment
Pls read and share your views on
manojnaayaab@gmail.com