Betiyan बेटियां
बेटियों से ही ईद है बेटियों से ही दीवाली है
जिनके घर बेटियां नही वो घर खाली खाली है ।
तुझसे ही है इस उपवन की शोभा बिटिया
ये पिता तो बस इस बगीचे का माली है ।
ये बेटियां ही तो जीवन का मधुर संगीत है
यही मंदिर का भजन यही काबे की कव्वाली है ।
जब हंसती है खिलखिलाकर तो परी सी लगती है
सच कहूं तो मेरी बेटियों की बात ही निराली है ।
तुम क्या जानो विदाई का दर्द ये तो उनसे पूछो
"नायाब" जिसने नाज़ नखरों से बेटियां पाली है ।
वो उड़ गई चिड़िया बन कर किसी और देश में मगर
संदूक में अब भी उसके बचपन की कानों की बाली है ।
"मनोज नायाब"
जिनके घर बेटियां नही वो घर खाली खाली है ।
तुझसे ही है इस उपवन की शोभा बिटिया
ये पिता तो बस इस बगीचे का माली है ।
ये बेटियां ही तो जीवन का मधुर संगीत है
यही मंदिर का भजन यही काबे की कव्वाली है ।
जब हंसती है खिलखिलाकर तो परी सी लगती है
सच कहूं तो मेरी बेटियों की बात ही निराली है ।
तुम क्या जानो विदाई का दर्द ये तो उनसे पूछो
"नायाब" जिसने नाज़ नखरों से बेटियां पाली है ।
वो उड़ गई चिड़िया बन कर किसी और देश में मगर
संदूक में अब भी उसके बचपन की कानों की बाली है ।
"मनोज नायाब"
Comments
Post a Comment
Pls read and share your views on
manojnaayaab@gmail.com