अजब दीवाना था ajab deewana tha
अजब दीवाना था
रघों में दौड़ रहा है क्या मिलने की आस है
खून ए जिग़र को जाने किसकी तलाश है ।
वो करे लाख सितम तो क्या डर है मुझे
सहने का तुजुर्बा भी तो अपने पास है ।
वो खींचे है कमान पर छोड़ते नहीं तीर ए हुश्न को
हसीनाओं में तड़पाने की यही तो अदा ख़ास है
अजब दीवाना था मर गया तिश्नगी से शायद
समंदर में बहती ये किसकी लाश है ।
लगता है दफ़्न है इस बगीचे में कोई
नायाब उगी नहीं बरसों से यहाँ कोई घास है ।
" मनोज नायाब "
खून ए जिग़र को जाने किसकी तलाश है ।
वो करे लाख सितम तो क्या डर है मुझे
सहने का तुजुर्बा भी तो अपने पास है ।
वो खींचे है कमान पर छोड़ते नहीं तीर ए हुश्न को
हसीनाओं में तड़पाने की यही तो अदा ख़ास है
अजब दीवाना था मर गया तिश्नगी से शायद
समंदर में बहती ये किसकी लाश है ।
लगता है दफ़्न है इस बगीचे में कोई
नायाब उगी नहीं बरसों से यहाँ कोई घास है ।
" मनोज नायाब "
Comments
Post a Comment
Pls read and share your views on
manojnaayaab@gmail.com