ग़ज़ल ये दीवाना

ग़ज़ल
ये दीवाना तेरे साथ बगीचे में जानती हो क्यूँ चला आता है ।
तुम साथ होती हो तो गुलाबों को चिढ़ाने में मज़ा आता है ।

सच कहूँ मुझसे फूलों की हालत देखी नहीं जाती उस वक्त
जब भंवरा भी उन्हें  छोड़ कर बस तेरे इर्द गिर्द मंडराता है ।

तुम जो निकलती हो रात को भूले से कभी खुले गेसुओं में ।
चाँद को भी ज़मीं पे बदली से घिरा इक चाँद नज़र आता है ।

मनोज नायाब

# diwana#gulab#chand#दीवाना#चाँद#गुलाब#

Comments

Popular posts from this blog

हां हिन्दू हूँ

13 का पहाड़ा

यहाँ थूकना मना है yahan thukna mana hai