जनरेशन गैप
तुम यो यो वाली जनरेशन हो हम यूँ यूँ वाली पीढ़ी है तुम चढ़ते सीधा आसमान हम बढ़ते सीढ़ी सीढ़ी है या तो आ जाओ तुम यहां या हमको ले लो अपने संग में हैम भी खुद को रंगना चाहते हैं नई दुनिया के इस रंग में तुम फ़ास्ट फ़ूड की जनरेशन हो हम दलिया खिचड़ी वाले हैं तुम पॉप रैप वाले हो हम भजनों के मतवाले हैं