Posts

Showing posts from December, 2024

भगवा

काशी मथुरा करो हवाले वर्ना बलवा कर देंगे बाबा के भजनों पर नाचेगा बाबर भी ऐसा जलवा कर देंगे  केसरिया रंग उड़ेगा ऐसे की हम फगवा फगवा कर देंगे

ज़माने में

सच बोलने से होता  है बड़ा नुकसान ज़माने में झूठ बोलकर जीना है बड़ा आसान ज़माने में ज़रा सी  तकलीफों  से टूटना ठीक नहीं है तुमसे ज्यादा भी तो है परेशान ज़माने में अपनी ऊंचाइयों  पर इतना गुरुर मत कर एक तुम ही नहीं हो आसमान ज़माने में ये बात अलग है लोग भूल जाते हो मां बाप को  मगर चुका न पाया कोई उनके एहसान ज़माने में