बिना चिलमन के
बिना चिलमन के इस तरह आया मत कर ।
अब आ ही गई हो तो वक्त ज़ाया मत कर ।
नशा उतरता नहीं है कई कई दिनों तक
ज़ालिम मेरे सामने यूँ मुस्कुराया मत कर ।
मैं अक्सर देर से दफ्तर जाने लगा हूँ
तू सुबह सुबह सीने से लगाया मत कर ।
सुनता हूँ तो कलेजे में हुक सी उठती है
यार तू नायाब की ग़ज़लें गाया मत कर ।
कच्ची उम्र का नौजवान हूँ समझा करो यार
ए हवा उनका दुपट्टा यूँ सरकाया मत कर ।
दिल की राहों में बिछा है इश्क़ का बारूद
यार तुम हुश्न की तीलियाँ जलाया मत कर
हमने तो कर डाला है अब इज़हार ए इश्क़
तू मुझे परखने पर सर खपाया मत कर
कमबख्त पानी से तेरे चेहरे पे खरोचें न आ जाए
यार तुम ये शॉवर से रोज़ के रोज़ नहाया मत कर ।
Comments
Post a Comment
Pls read and share your views on
manojnaayaab@gmail.com