कबीले
जो हिमालय सी चट्टान हुआ करते थे कभी
वो रेत के टीले हो गए हैं ।
जो गुजरते थे एक साथ हुजूम में कभी उनमें अब
अलग अलग कबीले हो गए हैं ।
जरूर कोई दीमक बन कर घुसा है दोस्तों की फसल में
हरे पत्ते अब पीले हो गए हैं ।
जो हिमालय सी चट्टान हुआ करते थे कभी
वो रेत के टीले हो गए हैं ।
जो गुजरते थे एक साथ हुजूम में कभी उनमें अब
अलग अलग कबीले हो गए हैं ।
जरूर कोई दीमक बन कर घुसा है दोस्तों की फसल में
हरे पत्ते अब पीले हो गए हैं ।
Comments
Post a Comment
Pls read and share your views on
manojnaayaab@gmail.com