तुझे कागज़ तो दिखाना होगा
या तो यहां से जाना होगा या
तुझे कागज़ तो दिखाना होगा ।
जो यहीं के हो तो यहीं रहो
गर लांघ कर सरहद आए हो
तो बिस्तर बांध के जाना होगा
तुझे कागज़ तो दिखाना होगा ।
हां तुझको दिखलाना होगा
कागज़ तुझको दिखलाना होगा
जो हम वतन हो तो दिल में बिठाएंगे
साथ बैठ कर तुम्हारे सेवईयां भी खाएंगे
रात के अंधेरों में छुपकर आने वाला
बता वापिस कब रवाना होगा
तुझे कागज़ तो दिखाना होगा दिखाना होगा
दिखाना होगा दिखाना होगा तुझको कागज़ तो दिखाना होगा म
चंद कीड़ों को निकालने के लिए
बीनने पड़ते हैं चावल सभी
हमारे भात में कंकर बनने वालों
सरहद पार तेरा ठीकाना होगा ।
तुझे कागज़ तो दिखाना होगा ।
जो देश के रंग में रंग न सका तो रंगरेज़ कैसा
धरा को मां कहने में इतना परहेज कैसा
अब तो वंदे मातरम भी गाना होगा
तुझे कागज़ तो दिखाना होगा ।
जाने कितने भीतर तक
अम्न को तुमने कुतरा है ।
भाईचारे की दरियादिली का नशा
अब जाकर हमें भी उतरा है ।
देश को टुकड़ों में बांटने वालों को
अब तो सबक सिखलाना होगा
तुझे कागज़ तो दिखाना होगा ।
जब गुलिस्तां को उजाड़ रहे थे
सफेद लिबास वाले भेड़िये
नायाब तब हम मौन नहीं थे ।
अपने बच्चों को हमें ये बताना होगा
तुझे कागज़ तो दिखाना होगा ।
वाह
ReplyDelete