#शिवसागर

हमारे  मुल्क के आप  पालनहार कहलाते हो  ।

कोई मार कर चला गया तुम गाल सहलाते हो ।


वो दे रहा था ज़हर तब तुम तमाशबीन बने थे

पीने के बाद अब क्या  ढाढस बंधाने आते हो ।


उसने की खता और सज़ा पूरे शहर को क्यों 

मुंसिफ होकर भी तुम किससे खौफ  खाते हो ।


तुम्हे चुना था काफिले का सरदार बड़े हौसले से

लुटे जब भी काफिला तुम मौन क्यों हो जाते हो ।

मंनोज नायाब

Comments

Popular posts from this blog

यहाँ थूकना मना है yahan thukna mana hai

हां हिन्दू हूँ

13 का पहाड़ा