Wednesday, June 5, 2024

निर्लज्ज अयोध्या


एहसान फरामोशी के चरम बिंदु हैं 

हां हम अयोध्या के निर्लज हिन्दू है


तेरे खातिर हुई सैकड़ों 

रामभक्तों की शहादत है 

मगर नहीं जानते थे वो 

तुम्हें गुलामी की आदत है 


जिसने गोली तुम पर चलवाई

जिसने गर्दन काटी है

वाह रे मूर्ख अयोध्या तूने तो 

उसी की खड़ाऊ चाटी है ।


सच कहता हूं अबकी बार 

कौन बचाने आएगा 

जब फिर से कोई बाबर तेरा

मंदिर ढहायेगा ।


तुम जयचंदों को हमने पहचाना

अब जाकर हम चेते हैं ।

सौ सौ लानत भेजें तुमको हम

लाखों धिक्कार तुझे हम देते हैं ।


फिर इस सदी में नहीं कोई

दूसरा मोदी आएगा ।

कौन लड़ेगा तेरे खातिर बोलो

कौन सम्मान दिलाएगा ।


एहसान फरामोशी के चरम बिंदु हैं ।

हां हम अयोध्या के निर्लज हिन्दू है ।


मनोज नायाब 

No comments:

Post a Comment

Pls read and share your views on
manojnaayaab@gmail.com