13 का पहाड़ा
थोड़ा तिरछा है थोड़ा आड़ा
प्यार तुम्हारा 13 का पहाड़ा
ना भूलूँ ना पूरा ये याद रहे
कोई पूछे न ये फरियाद रहे
ज़िक्र आए जब जब भी तेरा
जमें जुबां ज्यों पौष का जाड़ा
थोड़ा तिरछा है थोड़ा आड़ा
प्यार तुम्हारा 13 का पहाड़ा
जीवन के अंक गणित का
सबसे मुश्किल पाठ हो तुम
न खोल सका कभी मैं पूरा
इतनी मुश्किल गांठ हो तुम
कभी एक दिन होकर मायूस
दिल की कॉपी का पन्ना फाड़ा
थोड़ा तिरछा है थोड़ा आड़ा
प्यार तुम्हारा 13 का पहाड़ा
वाह
ReplyDeleteसुन्दर
ReplyDeleteवाह, भावपूर्ण।
ReplyDeleteवाह!!!
ReplyDeleteसुन्दर
ReplyDelete