कागज़ तो दिखाना होगा पार्ट 2

इसी में तेरा भला है की कर लो तुम
घुसपैठ का कबूलनामा
निकल लो जल्दी तुम यहाँ से
पकड़ कर अपना पैजामा
वो लेकर आ गया जो बुलडोज़र तेरी
अवैध बस्तियों में
तो कसम खुदा की गुले गुलज़ार 
तुम्हारा पैखाना होगा ।
क्योंकि तुझे कागज़ तो दिखाना होगा ।

अब तुमको कौन फ़र्ज़ी राशनकार्ड 
बनवा कर देगा ।
तुम कैसे डकार पाओगे हमारे लोगों का 
मनरेगा ।
इसके लिए तुम्हे बंगाल या केरल जाना होगा
अब इस खयाल को दिमाग से भुलाना होगा
क्योंकि कागज़ तो दिखाना होगा

ये सल्तनत है ऐसे शख्स के हाथों में 
जो बिकता ही नहीं ।
जो जालीदार टोपियों में कभी भी 
दिखता ही नहीं ।
वो शिव भक्त पिछवाड़ी पर ऐसा डमरू बजाएगा
की तुझको सच में जालिम लोशन 
लगाना होगा 
क्योंकि तुझे कागज़ तो दिखाना होगा ।

तू कब तक बचेगा कब तक टालेगा
मोटा भाई तेरी पूरी कुंडली खंगालेगा
तू रुका रहा यहां कितने दिन अब तक
हर एक दिन का हिसाब चुकाना होगा 
क्योंकि कागज़ तो दिखाना होगा



Comments

Popular posts from this blog

यहाँ थूकना मना है yahan thukna mana hai

हां हिन्दू हूँ

13 का पहाड़ा