बड़ा आदमी कैसे बनें
नायाब --
अपनी जिव्हा पे नाम लिखो
किसी रसूखदार के तलवे का ।
बड़ा आदमी कैसे बनें सुन
राज बताऊं इस जलवे का ।
दिखलाओ फ़र्ज़ी देश प्रेम
लगाओ गांधी का फ़ोटो फ्रेम
करो बात अहिंसा की और फिर
इंतज़ाम करो किसी बलवे का ।
बड़ा आदमी कैसे सुन......
राज बताऊं जलवे का
मोटी सी एक फ़ाइल बनाओ
बाढ़ राहत के फ़र्ज़ी आंकड़े सजाओ
मंत्री जी को हिस्सेदार बनाकर
मोटा फण्ड allocat कराओ
लो बस जुगाड़ हो गया हलवे का ।
बड़ा आदमी कैसे सुन...
राज बताऊं जलवे का....
एक नकली सीमेंट से
घटिया सा पुल बनाओ
सारा पैसा बाटकर खा जाओ
उद्घाटन से पहले ही वो गिर जाए
तो और कमाई की खातिर उठाने का
लो ठेका पाओ फिर उस मलबे का
Comments
Post a Comment
Pls read and share your views on
manojnaayaab@gmail.com