सांसों की EMI
जीवन की तलपट में रिश्तों की ऐसेट्स बढ़ाइए दुश्मन कम जीवन में आप दोस्त ज्यादा बनाइये इससे पहले की सांसों की कुर्की करदे खुदा गुनाहों की emi नेकी की किश्तों से चुकाईये कर्मों के चेक तुम्हारे बाउंस न हो जाए कहीं भलाई के बैलेंस को थोड़ा तो और बढ़ाइए ईमान के नोट ही चलते हैं सदा वहां पर झूठ के सिक्कों को आप व्यर्थ न बजाइये कविता को मेरी तुम तो स्कैनर बना के रख मुस्कुराहटें सभी को upi करते जाइये सांसों की नोटबन्दी अब हुई कि तब हुई चमड़े के इस खोल पर इतना न इतराईये पद और अहंकार ने कितने दोस्त छीन लिए भूलकर कडवाहटें अब तो हाथ बढ़ाइए । मनोज नायाब--