शब्द और मायने
मैंने दोनों को शब्द और उनके मायने
शब्द तो है यहीं मगर
जाने कहाँ उनके मांयने
खो गए हैं
गिर गए शायद कहीं
फिसलकर
बहुत महीन थे उनके आकार
अब इन बचे हुए
बिन मायने के शब्दों
का करूँ तो क्या करूँ
बिन मायने के शब्द ऐसे
जैसे तेल निकले हुए तिल
शरीर जैसे बिन दिल
बिन रोशनी की आंखें
चिड़िया बिन पाँखें
शब्दों के बेजान शवों में
भरने होंगें मायनों की आत्मा
एक एक पंक्ति बहुत ही उम्दा व गहरे भावों को व्यक्त कर रही है!
ReplyDeleteबिना मायने के शब्द बेजान से लगते हैं!
शब्द हैं तो मायने भी ढूँढ ही लेंगे ।
ReplyDeleteगहन भाव ।
भावभरी सुंदर रचना ।
ReplyDeleteHarrah's Cherokee Casino & Hotel - Mandiri Mandiri
ReplyDeleteLocated 울산광역 출장안마 in Cherokee, Harrah's Cherokee Casino 여수 출장샵 & Hotel is within a 10-minute drive 서산 출장샵 of the 용인 출장안마 Great 아산 출장안마 Smoky Mountains National Park and provides an