राधा हो जाऊं

यादों में चांद सा जल कर आधा हो जाऊं ।
जो दिल करे रोने का तो मैं कांधा हो जाऊं ।

जमना के तट पर फिर खिले प्रेम के पुष्प ।
दिल करता है आज इश्क़ में राधा हो जाऊं ।

चालाकियां मक्कारियाँ सब करके देखा मैंने ।
अच्छा यही होगा इंसा सीधा साधा हो जाऊं ।



Comments

Popular posts from this blog

यहाँ थूकना मना है yahan thukna mana hai

हां हिन्दू हूँ

13 का पहाड़ा