Monday, April 12, 2021

ग़ज़ल

दुआओं की ताकत से मौत का कान उमेठा जाए
सांसों के चीथड़ों से ज़िंदगी का बदन लपेटा जाए

इस पड़ाव पर बस इतना ही ठहराव था
अब बाक़ी सफर के लिए सामान समेटा जाए  ।

ये बर्फीली हवाएं जिस्म जला रही है मेरा
चलो इश्क के अंगारों पर ही आज लेटा जाए ।

हश्र तो इश्क का किताबों में पढ़ा ही था 
फिर क्यों अनजाने डर से नायाब दिल बैठा जाए ।

No comments:

Post a Comment

Pls read and share your views on
manojnaayaab@gmail.com