मेरा गांव तेरा शहर

गांव की खुरदरी मिट्टी 
जरूरी है इस देश के लिए
शहर की चमचमाती टाइल्स  
पर धान नहीं उगा करते ।
तुम्हारे uv फ़िल्टर मशीने
फीका कर देती है पानी को
हमारे गांव में 
ज़मीन पर बहता पानी भी
मीठे फल उगाती है कमाल है न ।
तुम्हारे शहर के एअर कंडीशनर 
बिजली की बैशाखी से चलते हैं
नीम के पेड़ की हवा के लिए
नहीं चाहिए कोई 
बिजली का कनेक्शन
गांव को भुला देने वालों 
तुम्हारी भावी पीढियां 
लौटकर फिर यहीं आएंगी
तुम्हारे बैंक बैलेंस 
आराम तो दे सकते हैं
मगर मेरे गांव सा शुकुन नहीं ।

मनोज "नायाब"
कवि- लेखक
9859913535






Comments

Popular posts from this blog

यहाँ थूकना मना है yahan thukna mana hai

हां हिन्दू हूँ

13 का पहाड़ा