Sunday, November 29, 2020

जीने का सामान

दोनों हथेलियों से उखाड़ी हुई
बगीचे की घास
तालाब में फेंके हुए कंकर
वो सूखा हुआ गुलाब
वो आर्चिज गैलेरी से खरीदे हुए
ग्रीटिंग्स कार्ड और उन पर
बदल कर लिखा हुआ नाम 
दोस्तों से उधार ले कर
तुमको दिए हुए उपहार
एक ही स्ट्रॉ से कोल्ड्रिंक पीना
वेटर के आते ही हड़बड़ा कर
दूर हो जाना 
पार्क के सिक्योरिटी गार्ड का
व्हिसल बजा बजा कर 
पार्क खाली करने की हिदायत देना 
और फिर दोनों का अलग अलग
बाहर निकलना और चेहरे पर
ना छुप सकने वाली घबराहट
वो सिगरेट न पीने की कसम दिलाना
वक्त पर खाना खाने की हक़ से हिदायतें देना
बढ़े हुए नाखूनों को देखकर 
स्कूल टीचर की तरह डांटना
तुम आजकल बदल गए हो 
कहकर बनावटी गुस्सा दिखाना
अपनी चुन्नी से मेरे माथे का
पसीना पोछना 
तुम कहाँ हो किस हाल में हो नहीं पता 
तुम साथ नहीं हो तो बस यही यादें 
आखिरी सांस के इंतज़ार में 
बस अब मेरे जीने का सामान है ।

मनोज नायाब











No comments:

Post a Comment

Pls read and share your views on
manojnaayaab@gmail.com