Saturday, October 27, 2018

Tum hi kyu marte ho


हे आम इंसान तुम ही क्यों
मरते हो ।

सरहद पर तोप से
सूखे के प्रकोप से

बाज़ारों में बम फटने से
मज़हबी दंगों में कटने से

सूखे की मार से
बिजली के तार से

जाति में बंटकर
तो कभी ट्रेन से कटकर

दबंगों के शोषण से
बच्चे कुपोषण से

मेलों की भगदड़ में
ट्रैक पार की हड़बड़ में

हे आम आदमी
तुम्ही क्यों इस्तेमाल किये जाते हो ।

भाषण सुनाने के लिए
मुद्दे भुनाने के लिए

बस्तियां जलाने के लिए
रैलियों में नारे लगाने के लिए

सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए
गंदे सीवर में सड़ने के लिए ।

मनोज "नायाब" (गुवाहाटी)
9859913535
























No comments:

Post a Comment

Pls read and share your views on
manojnaayaab@gmail.com