Posts

Showing posts from March, 2020

बहुत साल पहले

बहुत साल पहले हम ऐसा किया करते थे । जब पापा के आने का वक्त होता  तो झट से पढ़ने बैठ जाया करते थे । लोहे की पतली पिन खोंसकर  मिट्टी के तेल वाला स्टोव जलाया करते थे । मेले में जब भी जाते तो मोहम्मद रफी और लता के गीतों की  किताब लाया करते थे । बत्ती गुल होने पर  घर की देहरी पर बैठ जाया करते थे । और पूरा मोहल्ले से बतियाया करते थे । सुनी हुई फ़िल्म की स्टोरी  फिर दूसरे दोस्तों को सुनाया करते थे । लाइट जाने पर  वो डोरी वाली चिमनी जलाया करते थे वो हवाई चप्पल पहन शादी समारोह में भी  चले जाया करते थे । पड़ोस से आई मिठाई के लिए बहन भाई लड़ जाया करते थे । 1 रु घंटे पर साइकल चलाया करते थे और 15 मिनिट ज्यादा चलाकर खुश  हो जाया करते थे । Vcr पर रात रात भर फिल्में देखने  पड़ोसी के यहां जाया करते थे । कुत्ते को रोटी कबूतर को चुग्गा  डालने जाया करते थे । रात को रोज़ दादाजी के पैर  दबाया करते थे । पड़ोसी के फ्रिज से बर्फ मांग कर लाया करते थे जेब में एक टेलीफोन की छोटी सी डायरी साथ लाया करते थे और उसमें p p नंबर लिखवाया करते थे ।

मैं हिन्दू हूँ

पहले मेरी चादर  इतनी लंबी हुआ करती थी की मैं पूरे पैर फैला सकता था परंतु किसी ने मेरी चादर का कोना काट लिया  तब मैंने अपना बदन सिकुड़ लिया मैंने प्रतिवाद भी नहीं किया मेरा काम चल रहा था  फिर मेरी चादर को और काटा गया तब भी मैं अहिंसा का पुजारी बन प्रतिवाद नहीं किया मगर अपने बदन को  थोड़ा और सिकोड़ लिया  मैं तब तक अपना बदन सिकोड़ता रहूंगा  जब तक पूरी चादर न छीन ले जाए कोई जब मैं पूरा उघाड़ दिया जाऊंगा मैं जब पूरा नंगा जाऊंगा फिर उनके साथ हो लूंगा और फिर दूसरे कौम की चादर नोचूंगा पहचान तो गए होंगें  जी हां सही पकड़े  मैं हिन्दू हूँ ।