Posts

Showing posts from May, 2025

साथ तुमने दिया है ( गीत)

मुझको मिल ही गया है ये सौदा खरा इस दुनियां के झूठे बाजार में जीत में तो सभीही देते मगर साथ तुमने दिया है मेरी हार में जो मैं कह न सका था तुझसे कभी तुझको कह दूंगा मैं बात ही बात में कितनी हसरत है ये ए मेरे हमसफर मांगों न लिफ्ट तुम कभी बरसात में बैठकर प्यार से फ्रंट की सीट पर करना इज़हार तुम फिर मेरी कार में जीत में तो सभीही देते मगर साथ तुमने दिया है मेरी हार में