तीर्थ और हनीमून
एक ट्रेन की सीट पर आमने सामने दो जोड़े एक बुजुर्ग दंपत्ति एक नव विवाहित युगल एक निकले पहली बार तीर्थ यात्रा पर एक निकले विवाहोपरांत हनीमून पर बुजुर्ग दंपत्ति के लिए यह प्रथम तीर्थ यात्रा किसी हनीमून से कम नहीं क्योंकि गृहस्थी की जिम्मेदारियों ने कभी एक दूजे के लिए वक्त ही नहीं दिया और हनीमून के लिए निकले नवयुगल का हनीमून किसी तीर्थ यात्रा से कम नहीं रिश्ते का श्री गणेश किसी तीर्थ से कम नहीं । प्रेम उम्र का मोहताज़ नहीं होता